NEET UG 2022 Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, इस समय तक भर सकेंगे फॉर्म

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. ऐसे में जिन छात्रों ने काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET UG 2022 Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसिल कमिटी  (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू कर दी है. बिहार, यूपी, उत्तराखंड तेलंगाना सहित कई राज्यों में नीट यूजी काउंसलिंग चल रही है तो कहीं काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की तिथि बीत चुकी है. मेडिकल काउंसिल कमिटी ने नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक दिन के लिए यानी 18 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया था. आज नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. ऐसे में नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग के लिए जिन छात्रों ने आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

NEET UG 2022 Counselling: आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

सोमवार को एमसीसी ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि एमबीबीएस (MBBS) प्रोग्राम के लिए लगभग 197 सीटें जोड़ी गई हैं, जिसके कारण, आवेदन करने की अंतिम तिथि, विकल्प भरने और लॉक करने की तारीखों को राउंड 1 के लिए संशोधित किया गया है.

डीयू CSAS First Allotment List आज शाम 5 बजे करेगा जारी    

राउंड 1 के लिए संशोधित शेड्यूल

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन और विकल्प जमा कर सकेंगे. काउंसलिंग के लिए छात्र 18 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं शुल्क भुगतान आज शाम 4 बजे तक किए जा सकते हैं. नीट यूजी रीसेट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन 18 अक्टूबर से दोपहर 12:30 बजे तक किया जा सकेगा. नीट यूजी राउंड 1 (NEET UG Round 1) के लिए च्वाइस फिलंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शाम 5 बजे से शुरू होगी, जो 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे तक चलेगी.

SSC CGL 2022 टियर 2 के नतीजे ssc.nic.in पर घोषित, स्कोरकार्ड वेबसाइट से ऐसे होगी डाउनलोड 

NEET UG 2022 Counselling: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, 'पीजी मेडिकल काउंसलिंग' टैब पर क्लिक करें. 

3. साइन इन करने के लिए 'ऑनलाइन पंजीकरण' के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

4.अब NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड और अन्य क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.

5. आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6.काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें और वरीयता के क्रम में विषयों और संस्थानों के अपने विकल्पों को भरें.

7.विकल्पों को लॉक करके फॉर्म जमा कर दें. 

महाराष्ट्र CET 2022 Counselling प्रोविजनल अलॉटमेंट राउंड 1 का रिजल्ट आज


 

Featured Video Of The Day
The Ba***ds Of Bollywood Team Interview: कैसे डायरेक्टर हैं Aryan, Shah Rukh से कैसी है केमेस्ट्री?
Topics mentioned in this article