NEET UG 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने मॉप-अप राउंड काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई

NEET UG 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2021 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को16 मार्च तक बढ़ाया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मॉप-अप राउंड के लिए 16 मार्च तक अप्लाई करें
नई दिल्ली:

NEET UG 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2021 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अब 16 मार्च 2022 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 मार्च थी, जिसे एमसीसी ने 16 मार्च 2022 तक बढ़ाया है. नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG 2021) के लिए पंजीकरण करने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट
https://mcc.nic.in पर जाएं. नीट यूजी (NEET UG 2021) राउंड 1 और राउंड 2 काउंसलिंग के बाद खाली रहने वाली सीटों को अब मॉप-अप राउंड के माध्यम से आवेदकों द्वारा भरा जाएगा.

नीट यूजी काउंसलिंग 2021: मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन करने का तरीका

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  https://mcc.nic.in पर जाएं

2.'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' पर क्लिक करें और फिर 'ऑनलाइन पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें

3.लॉगिन करने के लिए अपना NEET UG रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

4.आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें

6.भविष्य के संदर्भ के लिए पृष्ठ की एक प्रति डाउनलोड करें.

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए दो के बजाए चार राउंड में काउंसलिंग का आयोजन करेगा. पहले के दो राउंड- एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी.

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी एआईक्यू के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) और एम्स और जेआईपीएमईआर सीटों पर सीटों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग आयोजित करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza में बदलते हालात और Hamas पर IDF को लेकर क्या बोले Israel Envoy Reuven Azar?
Topics mentioned in this article