NEET UG 2021 EXAM: अब दुबई में जोड़ा गया नया एग्जाम सेंटर, छात्र आज से करें ऑनलाइन अप्लाई

NEET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 के लिए दुबई में एक नया परीक्षा सेंटर जोड़ दिया है. जो उम्मीदवार दुबई केंद्र से परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 23 जुलाई, 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नए जोड़े गए परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन करने की आखिकी तारीख 6 अगस्त, 2021 है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NEET UG 2021 EXAM: अब दुबई में  जोड़ा गया नया एग्जाम सेंटर,  छात्र आज से करें ऑनलाइन अप्लाई

NEET UG 2021 EXAM: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 के लिए दुबई में एक नया परीक्षा सेंटर जोड़ दिया है.  जो उम्मीदवार दुबई केंद्र से परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 23 जुलाई, 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नए जोड़े गए परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन करने की आखिकी तारीख 6 अगस्त, 2021 है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुवैत शहर में पहले से ही परीक्षा केंद्र है, अबदुबई में एक नया केंद्र जोड़ा गया है. ये निर्णय मध्य पूर्व के देशों में स्थित भारतीय छात्रों को परीक्षा में बैठने की सुविधा के लिए लिया गया है.

आवेदन फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 07 अगस्त, 2021 तक है. साथ ही, जो उम्मीदवार पहले ही NEET UG 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अगस्त से करेक्शन पीरियड के दौरान अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र के शहर को 8 से 12 अगस्त 2021 तक दुबई (यदि वे चाहें) में बदल सकते हैं.

मेडिकल कोर्स के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार 6 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 12 सितंबर 2021 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परिणाम की घोषणा या स्कोर कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों द्वारा जानकारी के दूसरे सेट को भरना होगा.

Featured Video Of The Day
USHA Silai School: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रभावी कदम | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article