NEET UG 2021 Counselling: मृतक कोविड योद्धाओं के बच्चों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च तक बढ़ाई गई

NEET UG 2021 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी (NEET UG 2021) काउंसलिंग में भाग लेने के लिए मृतक कोविड योद्धाओं के बच्चों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मृतक कोविड योद्धाओं के बच्चों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
नई दिल्ली:

NEET UG 2021 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी (NEET UG 2021) काउंसलिंग में भाग लेने के लिए मृतक कोविड योद्धाओं के बच्चों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. एमसीसी ने पांच एमबीबीएस सीटों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंगर ग्रेजुएट 2021 काउंसलिंग के आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ाई है. आवेदन प्रक्रिया अब 28 मार्च को संपन्न होगी, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि पहले आवेदन क तिम तिथि 17 मार्च थी. एमसीसी द्वारा जारी किए नोटिस में कहा गया, "पहले के नोटिस दिनांक 22.02.2022 को संदर्भित किया जाता है, जिसमें उनके अधिवास राज्यों के संबंधित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) / निदेशालय स्वास्थ्य सेवा (डीएचएस) के माध्यम से भेजे गए 'कोविड योद्धाओं (मृत)' के वार्डों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17.03.2022 बताई गई थी. इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि डीएमई / डीएचएस के माध्यम से विधिवत भरे हुए आवेदन प्राप्त करने की तिथि 28.03.2022 (सोमवार) को शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है.“

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले मरने वाले COVID-19 योद्धाओं के वार्डों को 5 एमबीबीएस सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया, "राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित एनईईटी परीक्षा के लिए उपस्थित और उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी दी जाती है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सीओवीआईडी ​​​​मृतकों योद्धाओं के वार्डों को 5 (पांच) एमबीबीएस सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया है."

Advertisement

उम्मीदवारों को अपने आवेदन संबंधित राज्यों के डीएमई/डीएचएस के माध्यम से भेजने होंगे. दिल्ली के उम्मीदवारों को आवेदन निम्नलिखित पते पर भेजना होगा-डॉ पूनम पंवार, सीएमओ (एनएफएसजी), नोडल अधिकारी (एनईईटी कोविड योद्धा)

Advertisement

 ईमेल आईडी: Hospitalcoordinationcell1@gmail.com

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | NIA करेगी पहलगाम हमले की जांच, गृह मंत्रालय ने सौंपी जिम्मेदारी : सूत्र