NEET SS 2023 काउंसलिंग के दूसरे राउंड की रिपोर्टिंग की बढ़ गई तारीख, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET SS 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर सुपर-स्पेशियलिटी (NEET SS 2023) काउंसिल के दूसरे 2 के लिए रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET SS 2023 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नई दिल्ली:

NEET SS 2023 Deadline Extended: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट एसएस 2023 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रिपोर्टिंग की अंतिम तारीखों को बढ़ा दिया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को दूसरे राउंड में सीटें अलॉट की गई हैं, उनके पास अब अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करने के लिए 5 जनवरी, 2024, शाम 6 बजे तक का समय है. पहले रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 तक थी, जिसे बढ़ाकर 5 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है.

Yearender2023: साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड के बड़ी घोषणाएं, दो बार बोर्ड परीक्षा और No award, डिटेल यहां

एमसीसी ने नीट एसएस काउंसलिंग दूसरे राउंड की डेट बढ़ाने का निर्णय सुपर स्पेशलिटी 2023 उम्मीदवारों के बार-बार अनुरोधों के बाद लिया है. दूसरे दौर में सीट आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को बढ़ाई गई तारीख तक निर्दिष्ट संस्थान को रिपोर्ट करना होगा. ऐसा न करने पर आवंटित सीट जब्त कर ली जाएगी.

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

NEET SS 2023 Counselling: रिपोर्टिंग के समय इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

  1. एमसीसी से अनंतिम आवंटन पत्र.

  2. एनबीई द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड.

  3. एनबीई से परिणाम या रैंक पत्र.

  4. एमबीबीएस डिग्री प्रमाणपत्र या अनंतिम प्रमाणपत्र.

  5. संबंधित विशेषज्ञता में एमडी, एमएस, डीएनबी डिग्री प्रमाणपत्र.

  6. एमबीबीएस, एमएस या डीएनबी के लिए एमसीआई या एनबीई या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी स्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र आवश्यक है.

  7. 30 सितंबर, 2023 तक पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार अनंतिम प्रमाणपत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं.

  8. जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र.

  9. एक वैध आईडी जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड.

JEE Main 2024: जेईई मेन परीक्षा में 300 अंकों के कुल 90 सवाल होंगे, सही उत्तर पर मिलेंगे चार अंक और गलत उत्तर पर कटेंगे...

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article