NEET SS 2021 Counselling: स्पेशल मॉप-अप राउंड का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, यहाँ देखें

NEET SS 2021 Counselling: उम्मीदवार अपना नीट एसएस 2021 स्पेशल मॉप-अप राउंड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NEET SS 2021 स्पेशल मोप-अप राउंड का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

NEET SS 2021 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test), सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2021 स्पेशल मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार अपना नीट एसएस 2021 स्पेशल मॉप-अप राउंड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब आवंटित कॉलेज / संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. नीट एसएस में एडमिशन लेने के लिए, मेडिकल उम्मीदवारों को अपनी सीट आरक्षित करने के लिए दस्तावेज और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करके सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

NEET SS 2021 Admission: इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट 

  1. नीट एसएस सीट अलॉटमेंट लेटर 2021
  2. नीट एसएस का एडमिट कार्ड
  3. नीट एसएस रिजल्ट 
  4. एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट
  5. संबंधित विशेषता में एमडी / एमएस / डीएनबी डिग्री प्रमाण पत्र
  6. एनएमसी/एनबीई/राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी परमानेंट /प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाण पत्र
  7. जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में जन्म प्रमाण पत्र / हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट 
  8. आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या आधार कार्ड

ये भी पढ़ें- पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 28 जून और PSEB 12वीं का परिणाम 30 जून तक घोषित करेगा 

TS EAMCET 2022 Admit Card: टीएस ईएएमसीईटी एडमिट कार्ड आज आएगा, जानें कैसे करें डाउनलोड

NEET SS 2021 Counselling Special Mop-Up Round Result:: कैसे चेक करें

  • ऑफिसियल वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं.
  • "Final Allotment Result Special Mop-Up Round SS 2021" लिंक पर क्लिक करें.
  • नीट-एसएस स्पेशल मॉप-अप राउंड का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करके रख लें.

CLAT Result 2022 Declared: क्लैट परिणाम 2022 घोषित, डायरेक्ट लिंक और जानें कैसे देखें रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!