NEET Result 2022 Out: देश के 18 लाख से अधिक छात्रों को नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीती रात नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा कर दी है. एनटीए (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG 2022) रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया है. बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को पेन और पेपर मोड में किया गया था. तकनीकी गड़बड़ी के चलते जिन जगहों पर नीट यूजी की परीक्षा रद्द की गई थी, वहां एनटीएन ने अभी हाल मेंही नीट यूजी का आयोजन किया था. नीट यूजी परीक्षा का दोबार आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था.
नेशनल मेडिकल कमिशन ने NEET PG 2022 की संभावित तिथियों का किया ऐलान, पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू
एनटीए ने 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों के नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा की है. इसमें से 870074 उम्मीदवारों ने मेडिकल एंट्रेंस की परीक्षा पास की है. अब इन सभी को नीट यूजी काउंसलिंग राउंड में भाग लेना होगा. नीट काउंसलिंग के इसी महीने होने की संभावना है.
नीट यूजी (NEET 2022) में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है. उसके बाद वत्स आशीष बत्रा, हृषिकेश नागभूषण गंगुले और रूचा पावाशे का नाम है. इन सभी ने 720 में से 715 अंक हासिल किया है. नीट 2022 टॉपर्स की पूरी सूची यहां देखें-