NEET PG Counselling 2021: एमसीसी ने राउंड 2 च्वाइस फिलिंग की डेडलाइन 14 फरवरी तक बढ़ाई

NEET PG Counselling 2021: NEET PG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग की तारीख 14 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2021 काउंसलिंग राउंड 2 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. NEET PG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग की तारीख 14 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

50 फीसदी अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया इस साल चार राउंड में आयोजित की जाएगी. ये हैं: एआईक्यू (AIQ)राउंड 1, एआईक्यू (AIQ) राउंड 2, एआईक्यू (AIQ) मॉप-अप राउंड और एआईक्यू (AIQ) स्ट्रे वेकेंसी राउंड.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC)  ने कहा, "डॉ विशाल दहिया और अन्य बनाम यूओआई और अन्य के मामले में दिल्ली के माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग के राउंड -2 के लिए च्वाइस फिलिंग को 14.02.2022 के पूर्वाह्न 11:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है."

NEET PG Counselling 2021: ऐसे भरें च्वाइस
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं

2. होमपेज पर 'नीट पीजी 2021 काउंसलिंग' लिंक पर क्लिक करें

3.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

4.अगली विंडो पर वरीयता क्रम में विषयों और संस्थानों के विकल्प भरें

5.विकल्पों को लॉक करें और सबमिट करें

NEET PG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग 13 फरवरी से शाम 5:00 बजे शुरू होकर 14 फरवरी, सुबह 11:00 बजे तक कर सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India