NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर मेडिकल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार 7 मई तक NEET PG 2025 आवेदन पत्र भर सकेंगे और परीक्षा 15 जून से आयोजित की जाएगी.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
NEET PG 2025 के लिए शिफ्ट के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि शाम की शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. बोर्ड 15 जुलाई को NEET PG 2025 के नतीजे घोषित करेगा. जबकि NBEMS ने NEET PG 2025 परीक्षा की तारीख और शिफ्ट-टाइमिंग की पुष्टि कर दी है, कई छात्रों ने दो-शिफ्ट के समय पर आपत्ति जताई है, और मेडिकल बोर्ड से पारंपरिक रूप से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का आग्रह किया है.
पीजी एडमिशन के लिए होती है परीक्षा
बोर्ड NEET PG 2025 आंसर-शीट के मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाएगा क्योंकि परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाएगी. मेडिकल प्रवेश परीक्षा 6,102 सरकारी, प्राइवेट, डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लगभग 26.168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), 13, 649 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और 922 PG डिप्लोमा में एंट्रेंस के लिए आयोजित की जाएगी.