NEET PG 2024 Scorecard: नीट पीजी स्कोरकार्ड आज होगा जारी, NBEMS ने नोटिस जारी कर कंफर्म की डेट

NEET PG 2024: एनबीईएमएस ने पिछले हफ्ते नीट पीजी 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे, लेकिन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड की जानकारी नहीं दी थी. नोटिस के हिसाब से नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड आज जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
N
नई दिल्ली:

NEET PG 2024 Scorecard: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( NBEMS) आज, 30 अगस्त को नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 (NEET PG 2024) परीक्षा में भाग लिया है, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट  https://natboard.edu.in और https://nbe.edu.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

NEET PG 2024 Scorecard: डायरेक्ट लिंक

ऑफिशियल नोटिस में बताई रिजल्ट डेट

एनबीईएमएस ने पिछले हफ्ते नीट पीजी 2024 का रिजल्ट घोषित किया है. बोर्ड ने नीट पीजी 2024 रिजल्ट में एप्लिकेंट आईडी, रोल नंबर, पर्सेंटाइल और नीट पीजी 2024 रैंक जारी की है, उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड नहीं बताए हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पर्सनल स्कोरकार्ड 30 अगस्त 2024 को या उसके बाद वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, कैटेगरीवाइज पासिंग मार्क्स के साथ जानिए कितना मिलता है JRF स्टाइपेंड 

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग जल्द

अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए नीट पीजी 2024 काउंसलिंग, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा आयोजित किया जाएगा. राज्य कोटा नीट पीजी काउंसलिंग संबंधित राज्य प्राधिकरणों द्वारा आयोजित की जाएगी. नीट पीजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 50वां पर्सेंटाइल, एससी, एसटी, ओबीसी (एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के भी दिव्यांग उम्मीदवार) को 40वां पर्सेंटाइल और यूआर-पीडब्ल्यूडी के लिए 45वां पर्सेंटाइल चाहिए.

IIT मद्रास देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई के टॉप 6 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, लिस्ट देखें

नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to check NEET PG 2024 Scorecard 

  • एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब अपने स्कोरकार्ड की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Fresher Internship: सरकार दे रही इंटर्नशिप का मौका, फ्रेशर को मिलेंगे प्रति माह 25 हजार रुपये

Featured Video Of The Day
Haryana Elections | Selja मेरी बहन जैसी.. कोई उनके ख़िलाफ़ बोलता है तो... : Bhupendra Hooda
Topics mentioned in this article