NEET-PG 2022: नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड कब होगा जारी, पूरी जानकारी यहां पर

NEET-PG 2022: नीट पीजी 2022 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जल्द ही इन आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in and nbe.edu.in. पर जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET-PG 2022: नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड कब होगा जारी
नई दिल्ली:

NEET-PG 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट या नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu.in और nbe.edu.in पर NEET PG 2022 एडमिट कार्ड मिलेगा. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, एडमिट कार्ड जल्द ही " बैच-वार " जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त आईडी और पासवर्ड की मदद से नीट पीजी 2022 का एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें ः NEET PG 2022: नीट पीजी स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

NEET PG 2022: नीट पीजी आवेदन सुधार का है आज आखिरी दिन, रात 11:55 बजे तक मौका

NEET PG 2022 Admit Card: इन स्टेप से करें डाउनलोड 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in पर जाएं. 

2. NEET PG एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

3. अब नीट पीजी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने आधिकारिक नोटिस में कहा, “NBEMS द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक / मेरिट पॉजिशन के लिए कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे झूठे और फर्जी दावे करने वाले बेईमान एजेंटों / दलालों द्वारा बहकाए या गुमराह न हों.”

NEET PG 2022 Admit Card: उम्मीदवार इन नियमों का रखें ध्यान

1.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले ही कर लें और उसके अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं. उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय पर या उससे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. 

2.उम्मीदवार ध्यान दें कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा परिसर में देर से प्रवेश की अनुमति नहीं है. एनबीईएमएस किसी भी कारण से उम्मीदवार के केंद्र में पहुंचने में देरी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

3.फोटो पहचान प्रमाण के सत्यापन के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

4.परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

5.केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की कोई वस्तु/वस्तु रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी.

6. नीट पीजी 2022 के दौरान किसी भी अनुचित साधन / कदाचार को अपनाने का दोषी पाए जाने वाले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा आचार समिति द्वारा दंड के साथ दंडित किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद