NEET PG 2022 Counselling: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) (PG) काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होगी, आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी है. नीट पीजी 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अखिल भारतीय कोटा सीटों (All India Quota seats), राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के संबंध में अपनी पसंद भर सकेंगे.डिटेल में जानकारी नीचे देखें.
NEET PG 2021 की 5 राउंड की काउंसलिंग के बावजूद 1456 सीटें रह गई खाली : प्रवीण पवार
अधिकारियों ने PTI से कहा कि पीजी काउंसलिंग सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों तथा मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों की 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) के तहत चिकित्सा परामर्श समिति (Medical Counselling Committee) (MCC) ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग आयोजित करेगी.
IIT JAM 2023: नोटिफिकेशन हुआ जारी, 7 सितंबर से भर सकेंगे फॉर्म और एग्जाम फरवरी में, देखें डिटेल्स
इस बात को ध्यान में रखते हुए कि शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए NEET सुपरस्पेशलिटी काउंसलिंग में अभी भी 748 सीटें खाली पड़ी हैं, सरकार ने सीटों की बर्बादी को रोकने के लिए बिना किसी कट-ऑफ पर्सेंटाइल पात्रता के स्पेशल राउंड की काउंसलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है. NEET-SS 2021 काउंसलिंग के लिए स्पेशल मॉप-अप राउंड II मंगलवार से शुरू होगा.
Rajasthan PTET 2022 Result: पीटीईटी रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से देखें परिणाम