NEET MDS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

NEET MDS 2025 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन आज, नीट एमडीएस 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. पात्र उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अप्लाई करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NEET MDS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

NEET MDS 2025 Registration Last Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज, 10 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नीट एमडीएस 2025 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से भर सकते हैं.

नीट एमडीएस 2025 के लिए एलिजिबिलिटी

नीट एमडीएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए. मेडिकल उम्मीदवारों के पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की मंजूरी के साथ डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) द्वारा मान्यता प्राप्त भारत में किसी विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा प्रदान की गई BDS डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास DCI या राज्य डेंटल काउंसिल (SDC) द्वारा जारी एक अनंतिम या स्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए. आवेदकों को NBE द्वारा निर्दिष्ट तिथि को या उससे पहले अनिवार्य रूप से 12 महीने की इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए.

नीट एमडीएस करेक्शन विंडो

नीट एमडीएस 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बंद हो जाने के बाद नीट एमडीएस एप्लिकेशन करेक्शन फैसिलिटी 14 मार्च से 17 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. नीट एमडीएस 2025 आवेदन फॉर्म को संपादित करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.

Advertisement

19 अप्रैल को परीक्षा

एनबीएम द्वारा नीट एमडीएस 2025 परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 से किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. बोर्ड द्वारा नीट एमडीएस 2025 एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा. बोर्ड ने आगे बताया कि पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की नीट एमडीए 2025 कट-ऑफ तिथि 31 मार्च है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lalit Modi News: छोटे से आइलैंड देश Vanuatu की नागरिकता क्यों ली Lalit Modi ने?
Topics mentioned in this article