NEET MDS 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज खुलेगी, ऐसे करें करेक्शन

NEET MDS 2023: उम्मीदवार एडमिट विंडो से अपना नाम, एग्जाम सिटी, राष्ट्रीयता,  मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को छोड़कर अन्य जानकारियों में बदलाव कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET MDS 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज खुलेगी
नई दिल्ली:

NEET MDS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस, नीट एमडीएस 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज खोल देगा. जिन उम्मीदवारों ने नीट एमडीएस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. बता दें कि नीट एमडीएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडों (NEET MDS application correction) का लाभ वे ही उम्मीदवार उठा सकेंगे, जिन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS form) के लिए आवेदन के दौरान शुल्क का भुगतान किया है. नीट एमडीएस 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो आज, 2 फरवरी को दोपहर 3 बजे खुलेगी. नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म (NEET MDS application form) में बदलाव करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी है.

SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार सहित 405 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

उम्मीदवार एडमिट विंडो (edit window) से अपना नाम, एग्जाम सिटी, राष्ट्रीयता,  मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को छोड़कर आवेदन फॉर्म में दर्ज किसी भी दूसरी जानकारियों या डॉक्यूमेंट्स में बदलाव कर सकते हैं. उम्मीदवार फाइनल सबमिशन बटन पर क्लिक करने से पहले अनगिनत बार अपने फॉर्म में दर्ज जानकारियों, इमेज और डॉक्यूमेंट्स में बदलाव कर सकते हैं. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार किसी भी जानकारी को एडिमट नहीं कर सकेंगे. 

Advertisement

TNDTE डिप्लोमा रिजल्ट 2022 घोषित, नवंबर में हुई थी परीक्षा

Advertisement

फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान जैसी त्रुटिपूर्ण/गलत छवियों को सुधारने के लिए फाइनल एडिट विंडो 10 फरवरी से खुलेगी. उम्मीदवार अपने इमेज, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में सुधार 10 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक कर सकेंगे. 

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 2 मार्च को होने वाली नीट एमडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी करेगा. 

Advertisement

GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's

NEET MDS Application: ऐसे करें सुधार

1.सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

2.इसके बाद कैंडिडेट्स लॉगिन बटन पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. 

4.अब एडिट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करें.

5.एप्लीकेशन फॉर्म की रिव्यू कर सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक करें. 

6.फॉर्म में सुधार के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 

7.अंत में जमा हुए फॉर्म का एक प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India