NEET MDS 2022: NBE ने नीट एमडीएस रिवाइज्ड कटऑफ जारी कर दिया है

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2022 के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफ की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NEET MDS 2022: NBE ने इसकी आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर NEET MDS 2022 रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर जारी किया है.

NEET MDS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2022 के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफ जारी कर दी है. NBE ने इसकी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर NEET MDS 2022 रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर जारी किया है. इससे पहले 12 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NBEMS को NEET MDS 2022 परीक्षा के लिए रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया था. कटऑफ की जानकारी पाने के लिए पूरा पढ़ें. 

यूपीसीईटी राउंड 1 काउंसलिंग रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से देखें

NEET MDS रिवाइज्ड योग्यता मानदंड के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को 25.714 प्रतिशत कम कर दिया है. सामान्य वर्ग के लिए NEET MDS रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर 174 है, SC, ST और OBC वर्ग के लिए 138 है और UR-PwD श्रेणी के लिए यह 19.286 रखा गया है.

नीट एमडीएस रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर

श्रेणी 

मिनिमम क्वालिफाइंग क्राइटेरिया  

कट ऑफ स्कोर (960 में से)

रिवाइज्ड मिनिमम क्वालिफाइंग क्राइटेरिया

रिवाइज्ड कटऑफ स्कोर (960 में से)

सामान्य श्रेणी (UR/EWS)

50th पर्सेंटाइल 

263

24.286th पर्सेंटाइल 

174

SC/ST/OBC (SC/ST/OBC के PwD श्रेणी को शामिल करते हुए)

40th पर्सेंटाइल 

227

14.286th पर्सेंटाइल 

138

UR-PwD

45th पर्सेंटाइल 

245

19.286th पर्सेंटाइल 

157

NEET MDS 2022 का परिणाम 27 मई को घोषित किया गया था. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NEET MDS रैंक 2022 वही रहेगा क्योंकि 27 मई को घोषित परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India
Topics mentioned in this article