NEET MDS 2022: एनबीई ने स्थगित की परीक्षा, इंटर्नशिप पूरा करने की तारीख बढ़ाई

NEET MDS 2022: नीट एमडीएस परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त करें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रीवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही जारी होगा
नई दिल्ली:

NEET MDS 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट एमडीएस 2022 परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) के आसपास ही ली जाएगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS)  ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) MDS 2022 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 6 मार्च को होने वाली NEET MDS परीक्षा को फिर से शेड्यूल किया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 31 जुलाई तक इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख को भी संशोधित किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नोटिस देख सकते हैं.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET-MDS 2022 की  पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तिथि को बढ़ाकर 31.07.2022 करने का निर्णय लिया है. NEET MDS के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 24 जनवरी को बंद कर दिया गया था, जिसे सभी उम्मीदवारों के लिए जल्द ही फिर से खोला जाएगा. एनबीई ने कहा कि नीट एमडीएस 2022 (NEET MDS 2022) परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम और ऑनलाइन आवेदन विंडो को फिर से खोलने की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.

एमडीएस परीक्षा चार से छह सप्ताह के लिए स्थगित की जा सकती है और नीट-पीजी 2022 (NEET-PG 2022) के लिए उसी तारीख के आसपास निर्धारित की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि नीट और एमजीएस परीक्षाएं मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती हैं. दोनों परीक्षाओं का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा ही किया जाता है. एमबीबीएस कोर्स कर चुके छात्रों के लिए नीट पीजी परीक्षा होती है जबकि बीडीएस यानी डेंटल कोर्स (BDS) कर चुके छात्रों के लिए नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tejashwi Rahul Meeting: तेजस्वी की खरगे और Rahul Gandhi से मुलाकात में सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई