NEET Answer Kay 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट दे चुके उम्मीदवारों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म होने जा रहा है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) नीट आंसर-की जल्द ही जारी करेगा. आंसर-की नीट (NEET 2022) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. खबरों की मानें तो नीट आंसर-की (NEET answer key 2022) के 14 अगस्त 2022 तक जारी होने की संभावना है. एनटीए के करीबी सूत्रों ने बताया है कि नीट आंसर-की के साथ नीट का क्यूशन पेपर (NEET question paper) और रिस्पॉन्स शीट (NEET response sheet) भी जारी की जाएगी. इस साल 18 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा दी है.
नीट आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों को नीट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके भीतर ही उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करानी होगी. आपत्ति दर्ज करने के दौरान उम्मीदवारों को आपत्ति शुल्क भी देना होगा. आपत्ति दर्ज कराने के बाद एनटीए उस पर विचार करेगा और इसके बाद नीट फाइनल आंसर- की जारी की जाएगी.
NEET Answer Key 2022: आसंर-की डाउनलोड करने का तरीका
1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
4. अब नए पेज में अपना लॉग-इन आईडी या लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरें और सबमिट कर दें.
5.ऐसा करने के साथ ही नीट आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6.अब इसे चेक करें फिर डाउनलोड कर लें.
नीट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 50 पर्सेंटाइल लाना होगा. अगर नीट परीक्षा में किसी छात्र ने सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है तो उसका क्वॉलिफाइंग मार्क्स 50 पर्सेंटाइल माना जाएगा. रिजर्व कैटेगरी के लिए यह 40 पर्सेंटाइल होगा.