NEET Admit Card 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज, 12 जुलई 2022 को जारी हो सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET-UG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2022) सुबह 11:30 के बाद कभी भी जारी हो सकते हैं. जैसे ही नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड जारी होगा उसका लिंक nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि 18 लाख से अधिक रजिस्टर्ड छात्रों के लिए नीट यूजी 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. NTA ने छात्रों के लिए परीक्षा शहर की पर्चियां (exam city slips) पहले ही जारी कर दी हैं. और NEET UG एडमिट कार्ड अब जारी होने जा रहा है. CBSE Board Results 2022: स्टूडेंट्स निकाल लीजिए रोल नंबर और चेक कर लीजिए अपना रिजल्ट, इस समय आ रहा है Result
नीट यूजी (NEET UG 2022) परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से किया जाना है. यह परीक्षा पेन और पेपर आधारित होगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिट कोड को दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर निकालें. एडमिट कार्ड पर दिए गए इंस्ट्रेक्शन को पढ़ें और परीक्षा हॉल में इसे लेकर जरूर जाएं. 10वीं में थर्ड डिवीजन उसके बाद भी अवनीश बने IAS, सच ही है जज्बा, जोश और जुनून से ही मिलती है सफलता, आप भी जानें उनकी मेहनत की कहानी
NEET 2022 Admit Card: नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण
1.नीट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
2.होमपेज पर, “Download NEET UG 2022 Admit Card.” लिंक पर क्लिक करें
3.आपको एक नए वेबपेज पर निर्देशित किया जाएगा.
4.आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे - एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि.
5.आपका NEET UG 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6.प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.