NEET 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में सिंगल शिफ्ट में होगी, Latest Updates

NEET 2025 Exam: पिछले साल नीट परीक्षा को लेकर देशभर में खूब बवाल मचा था. नीट के लिए कमेटियां बनाई गई और शिक्षा मंत्रालय की कई बैठके हुईं. नीट परीक्षा के मोड को लेकर बदलाव की मांग की गई. अब जाकर सरकार ने यह फैसला लिया है कि नीट परीक्षा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NEET 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में सिंगल शिफ्ट में होगी
नई दिल्ली:

NEET UG 2025 Exam Mode: नीट परीक्षा देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, लेकिन पिछले साल इस परीक्षा को लेकर देशभर में खूब बवाल मचा, जगह-जगह प्रदर्शन हुए और नीट पेपर लीक और रिजल्ट को लेकर लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गएं. कुछ लोगों ने नीट 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग की तो कुछ ने इसके रिजल्ट पर सवाल उठाएं तो कुछ ने नीट परीक्षा मोड को बदलने की मांग की. इसके बाद सरकार द्वारा एनटीए की बैठकें हुईं, कमेटियां बनाई गईं, मंत्रालय के साथ एनएमसी और एमसीसी की बैठकें हुईं. अब जाकर सरकार ने यह निर्णय लिया है कि नीट परीक्षा पेन और पेपर मोड में सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी. 

School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, नर्सरी से 5वीं तक की होंगी ऑनलाइन क्लासेस

नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा. एनटीए ने अपने नोटिस में कहा कि नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

ऑफिशियल नोटिस में कहा गया कि नीट यूजी सभी मेडिकल संस्थानों में- बीएएमएस (BAMS), बीयूएमएस (BUMS) और बीएसएमएस (BSMS) पाठ्यक्रमों में बैचलर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है. नीट यूजी राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होगा.

Advertisement

Delhi Nursery Admissions 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

इसके अतिरिक्त एमएनएस (Military Nursing Service) के इच्छुक उम्मीदवार जो वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों की बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, उनके लिए नीट यूजी पास करना आवश्यक है. नीट यूजी स्कोर के जरिए उम्मीदवारों को चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग किया जाता है.

Advertisement

JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को, 331 शहरों में होगी परीक्षा, 13 लाख से अधिक स्टूडेंट लेंगे भाग

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Bank ने भी क्यों माना कि भारत के विकास दर से दुनिया का कोई भी देश अब टक्कर नहीं ले सकता?