NEET 2025 पर बड़ी खबर, अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा

NEET 2025 Notification: देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट में भाग लेने वाले स्टूडेंट के लिए एक बड़ी खबर है. नीट यूजी 2025 पर सरकार का अंतिम फैसला अगले सप्ताह तक आएगा, जिसके बाद नीट 2025 नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET 2025 पर बड़ी खबर, अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक
नई दिल्ली:

NEET 2025 Latest News: डॉक्टर बनने की चाह में देश के लाखों स्टूडेंट नीट 2025 नोटिफिकेशन (NEET 2025) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ताजा अपडेट है कि केंद्र सरकार द्वारा नीट 2025 यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट पर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक घोषित किया जाएगा. खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इसकी जानकारी दी. काशी तमिल संगमम 3.0 पोर्टल के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) पर अंतिम निर्णय की घोषणा अगले सप्ताह तक की जाएगी. इसके बाद ही नीट यूजी परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. 

School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, नर्सरी से 5वीं तक की होंगी ऑनलाइन क्लासेस

धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल समागम 3.0 पोर्टल के शुभारंभ के बाद संवाददाताओं से कहा कि नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन या पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि हर साल एनटीए द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन मई-जून महीने में किया जाता है, जिसके लिए नोटिफिकेशन बीते साल के नवंबर-दिसंबर माह में ही जारी कर दिया जाता है. लेकिन इस साल जनवरी की 15 तारीख भी निकल चुकी हैं, लेकिन अब तक नीट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

नीट 2025 के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य

पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट 2025 परीक्षा के लिए ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट्स रजिस्टरी (APAAR ID) और आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar verification) का उपयोग अनिवार्य किया है.

School Winter Vacation 2025: घने कोहरे और हाड़ कंपकंपाती ठंड में दिल्ली में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर

पिछले साल नीट रिजल्ट को लेकर हुआ था बवाल

पिछले साल नीट यूजी को लेकर काफी बवाल हुआ था. सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक और रिजल्ट को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई थीं. इसके बाद फिर से एनटीए को नीट परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. पिछले साल 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में भाग लिया था.

RBSE 10th, 12th Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore Building Collapse: इंदौर में 5 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 2 की मौत | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article