NEET 2022: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #PostponeNEETUG, जानिए क्यों उठ रही नीट को स्थगित करने की मांग 

NEET 2022: नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है, इसी बीच हजारों छात्र इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए ट्विटर पर हैशटैग ‘पोस्टपोन नीट यूजी’ चला रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
NEET 2022: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #PostponeNEETUG
नई दिल्ली:

NEET 2022: नीट यूजी परीक्षा (NEET UG exam) का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है, इसी बीच मेडिकल की प्रवेश परीक्षा देने वाले हजारों छात्र इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से ये छात्र ‘पोस्टपोन नीट यूजी' अभियान चला रहे हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन (online application) भी शुरू किया है. इस ऑनलाइन आवेदन पर अब तक 24000 हजार से ज्यादा छात्रों ने साइन भी किया है. दरअसल ये छात्र नीट को स्थगित करने की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट भी बहुत नजदीक है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी, जेईई मेन और दूसरी कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी इस बीच होने वाली हैं. ऐसे में छात्रों को उन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिल रहा है. छात्रों का कहना है कि नीट यूजी 2021 की काउंसलिंग मार्च 2022 में समाप्त हुई है और अब 17 जुलाई को इसके लिए परीक्षा होनी है.

अपने आवेदन में छात्रों ने कहा, ‘‘?हम महज तीन महीने में इतने बड़े पाठ्यक्रम को कैसे दोहरायेंगे? इसके अलावा बोर्ड परीक्षा, सीयूसीईटी, जी मैंस जैसी अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी उसी समय के आसपास हो रहीं हैं. उस तनाव एवं दबाव की कल्पना कीजिए जो हम विद्यार्थी एक के बाद एक निर्धारित अहम परीक्षाओं से गुजरने से होने जा रहा है? क्या यह उचित निर्णय है?''

अभ्यर्थी संजना गुप्ता ने कहा, ‘‘ परीक्षाओं के आखिरी दिनों में बहुत ज्यादा तनाव हो जाता है. मैं तो अपनी उम्मीद ही खो रही हूं. कोई हमें सुनना नहीं चाहता, कोई हमारी मदद नहीं करना चाहता, कोई हमें समझना नहीं चाहता. हम अभ्यर्थी बहुत बड़ी समस्या में हैं. कृपया नीट-यूजी स्थगित कर दीजिए.''

Advertisement

इंडिया वाइड पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं वकील अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि नीट और साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) एक ही समय हो रही हैं जिससे विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ नीट जी मैंस के बाद ही होनी चाहिए ताकि विद्यार्थी अच्छी तरह तैयारी कर सकें. वैसे भी सत्र नीट अभ्यर्थियों के लिए फरवरी, 2022 से पहले शुरू तो होने नहीं जा रहा है क्योंकि काउंसलिंग में वक्त लगेगा.''

Advertisement

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी दो दिन पहले ही सीयूईटी-यूजी तिथियों का ऐलान किया है.  सीयूईटी-यूजी के पहले सेशन का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Fake Encounter पर घिरी सरकार, Police अधिकारियों पर चलेगा मुकदमा | NDTV EXPLAINER