NEET 2022 Answer Key: नीट आंसर-की किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा (NEET 2022) दे चुके 18 लाख छात्रों को नीट आंसर-की का इंतजार है. खबरों की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 18 अगस्त 2022 को नीट आंसर-की (NEET answer keys) को जारी कर सकता है. एनटीए नीट आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी करेगा. हालांकि नीट परीक्षा के एक महीने बीत जाने के बाद भी एनटीए द्वारा नीट आंसर-की (NEET answer key) और नीट रिजल्ट (NEET result) को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है.
एनटीए नीट आंसर-की के साथ नीट यूजी 2022 की परीक्षा दे चुके छात्रों का नीट ओएमआर शीट (NEET OMR sheets) भी जारी करेगा. प्रश्न पत्रों के सभी सेटों के लिए नीट यूजी आंसर-की (NEET UG answer key 2022 ) जारी की जाएगी. आंसर-की जारी होने के बाद नीट परीक्षा दे चुके छात्र इसे चैलेंज भी कर सकते हैं. छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम नीट 2022 आंसर-की जारी की जाएगी.
नीट आंसर-की जारी होने में हो रही देरी और इस संबंध में किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं होने के कारण नीट परीक्षा दे चुके छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. यही नहीं ट्विटर पर भी छात्र लगातार नीट परीक्षा को लेकर कैंपेन चला रहे हैं. मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र नीट परीक्षा के दोबारा आयोजित करने और नीट यूजी 2022 के दूसरे अटेम्प्ड की मांग कर रहे हैं.
NEET 2022: नीट आसंर-की इन वेबसाइट पर जारी होगा
neet.nta.nic.in
nta.ac.in