NEET 2022: नीट आंसर-की को चैलेंज देने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें मौका बस इस डेट तक

NEET 2022: एनटीए ने नीट यूजी (NEET 2022) आंसर-की जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार नीट आंसर-की को चैलेंज करने की सोच रहे हैं उनके लिए इसका तरीका जानना और डेट की जानकारी होना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NEET 2022: नीट आंसर-की को चैलेंज देने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें मौका बस इस डेट तक
नई दिल्ली:

NEET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET 2022) आंसर-की जारी कर दिया है. नीट यूजी आंसर-की (NEET UG answer key) नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर मौजूद है. नीट आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का इस्तेमाल करके NEET UG आंसर-की पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. नीट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपये शुल्गक देना होगा।  

एनटीए (NTA) ने नीट आंसर-की के साथ ही उम्मीदवारों के रिस्पांस शीट की स्कैन्ड इमेज भी जारी की हैं. नीट यूजी 2022 रिजल्ट (NEET UG 2022 result) और अंतिम आंसर-की प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद जारी की जाएगी. NEET 2022  परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया गया था. यह परीक्षा देश के भीतर 497 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी.

नीट आंसर-की पर प्राप्त सभी आपत्ति के निपटारे के बाद नीट फाइनल आंसर-की (NEET final answer key) जारी की जाएगी। फाइनल आंसर-की के बाद ही नीट रिजल्ट (NEET result) की घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाएगी. आंसर-की को चैलेंज करने के संबंध में एनटीए ने बयान जारी करते हुए कहा, "उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सत्यापित किया जाएगा. यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो NEET 2022 आंसर-की को संशोधित किया जाएगा और उसके अनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा. संशोधित फाइनल के आधार पर आंसर-की, नीट रिजल्ट को तैयार किया जाएगा और घोषणा की जाएगी." उम्मीदवार नीट आंसर-की और क्यूश्चन पेपर को 2 सितंबर 2022 तक चुनौती दे सकते हैं. 

Advertisement

NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा 

Advertisement

NEET 2022: आंसर-की को चुनौती देने का तरीका जानें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'NEET UG answer key challenge' लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद टेस्ट बुकलेट कोड का चयन करें.

4.फिर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. 

5. इसके बाद निर्देशानुसार फॉर्म भरकर आपत्तियां दर्ज कराएं

6.अब आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

7.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए NEET आंसर-की चैलेंज रसीद डाउनलोड करें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जब भी चुनाव आता है, साबरमती नदी का विकास हो जाता है

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका