NEET 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, (NTA) आज NEET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस के भुगतान की अंतिम तिथि आज यानी 10 अगस्त तक है.
एजेंसी को छात्रों से कई अनुरोध प्राप्त होने और COVID19 महामारी के कारण उनके सामने आने वाली कठिनाइयों के बाद आवेदन की तारीख आज तक बढ़ा दी गई थी. करेक्शन विंडो 11 अगस्त को खुलेगी और 14 अगस्त 2021 को बंद हो जाएगी.
- डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक
NEET 2021: इन स्टेप्स को फॉलो करने के लिए यहां करें क्लिक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2-' NEET 2021 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- अब फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5-फॉर्म डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.