NEET 2021: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे से शुरू हो चुका है. यहां जानें- कैसे भरना है फॉर्म और किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET 2021: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
नई दिल्ली:

NEET 2021 Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा. इससे पहले, NEET 2021 परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को होना था. अब जो उम्मीदवार NEET 2021 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें बता दें, आवेदन की प्रक्रिया आज शाम 5 बजे से शुरू हो गई है.

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर कहा था कि, "NEET (UG) 2021 देश भर में 12 सितंबर 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया आज शाम 5 बजे से NTA की आधिकारिक वेबसाइट (nta.nic.in, neet.nta.nic.in.) पर शुरू कर दी जाएगी."

NEET 2021: आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

- स्कैन किए की रंगीन पासपोर्ट साइज की तस्वीर ( तस्वीर पर हस्ताक्षर या बाएं हाथ के अंगूठे का निशान होने चाहिए)

- हस्ताक्षर की स्कैन फोटो

- कक्षा 10 प्रमाण पत्र

साल 2021 से NEET स्कोर के जरिए नर्सिंग और लाइफ साइंस कोर्स में भी मिलेगा दाखिला

जो छात्र BSc नर्सिंग और हेल्थ साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं वह भी NEET 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं, ऐसा पहली बार होगा जब इन कोर्सेज में दाखिले के लिए NEET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मार्च महीने में NTA ने घोषणा करते हुए कहा था कि साल 2021 से NEET स्कोर के जरिए नर्सिंग व लाइफ साइंस कोर्स में भी दाखिला दिया जाएगा.

NEET UG 2021: जानें कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , ntaneet.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'NEET UG 2021 registration'   लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  फीस सबमिट करें.

स्टेप 5-  अब फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, NEET (UG) 2021 के  माध्यम से  MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS कोर्सेज में दाखिला मिलेगा.आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET (UG) 2021 हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में पेन और पेपर मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article