NEET 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2021) परीक्षा कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं के आसपास होने जा रही है. ऐसे में छात्र सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं और परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12वीं में सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक होनी है. वहीं 13 सितंबर को NEET 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को होना है. जिसके एक दिन बाद 13 सितंबर को CBSE के छात्र मैथ्स के पेपर में हिस्सा लेंगे. अन्य राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाएं, महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2021, कर्नाटक की CoMEDK परीक्षा, ओडिशा JEE और मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं की सुधार परीक्षाएं भी NEET 2021 के आसपास आयोजित होनी हैं.
MHT CET 2021 दो चरणों में 4 से 10 सितंबर और 14 से 20 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. CoMEDK UGET 2021 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा, ICAR AIEEA 2021 UG, Bsc प्रोग्राम में प्रवेश के लिए, 7, 8 और 13 सितंबर, 2021 को निर्धारित है. जहां 12 सितंबर को NEET की परीक्षा होनी है वहीं, 13 सितंबर को ICAR UG परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में परीक्षाओं की तारीख आपस में टकरा नहीं और छात्रों को गैप भी नहीं मिल रहा है. एक छात्र हिमांशु बोरा ने ट्वीट करते हुए कहा, "एक दिन में एक से दूसरे केंद्र तक पहुंचना असंभव है" जिसके बाद सोशल मीडिया पर #PostponeNEETUG ट्रेंड करने लगा है.
आपको बता दें, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2021 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द जारी किया जाएगा. नीट का आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 14 अगस्त को बंद हो गया था और परीक्षा फीस जमा करने की विंडों 15 अगस्त को बंद कर दी गई थी.