NCHM JEE 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 29 जून को नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) 2022 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की है. एनसीएचएम जेईई प्रोविजनल आंसर की 2022 (NCHMJEE 2022 answer key) के साथ, एनटीए ने प्रश्न पत्र और रिस्पांस शीट भी जारी किया है. एनसीएचएमसीटी जेईई 2022 आंसर की आधिकारिक वेबसाइट- nchmjee.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एनसीएचएमजेईई 2022 उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.
एनटीए द्वारा 18 जून, 2022 को विभिन्न संबद्ध संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए एनसीएचएम जेईई 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. होटल मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी.
उत्तर कुंजी का उपयोग करके, उम्मीदवार अपने अंकों की गणना कर सकते हैं और अपने संभावित NCHMJEE स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं. किसी भी संदेह के मामले में, उम्मीदवार 1 जून तक एनसीएचएम जेईई 2022 प्रोविजनल आंसर (NCHMJEE 2022 answer key) की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं. आपत्तियां उठाने के लिए 200 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
NCHM JEE 2022 Answer Key: डायरेक्ट लिंक
आपत्तियों पर विचार करने के बाद, एनटीए एनसीएचएम जेईई फाइनल आंसर की जारी करेगा और उसके बाद परिणाम घोषित करेगा.