NCHM JEE 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, जानें- कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NCHM JEE 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने NCHM JEE 2021 के लिए भी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NCHM JEE 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.  जिन उम्मीदवारों ने  NCHM JEE 2021 के लिए भी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून, 2021 है. इससे पहले, बिना लेट फीस के आखिरी तारीख 31 मई, 2021 थी. इसके अलावा, NTA 21 जून, 2021 को आवेदन करेक्शन विंडो खोलेगा और इसे 30 जून, 2021 को बंद कर देगा.

NCHM JEE 2021: यहां पढ़ें जरूरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 जून 2021

ऑनलाइन करेक्शन की  तारीख- 21 जून 2021

ऑनलाइन करेक्शन की आखिरी तारीख-  30 जून 2021

NCHM JEE 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nchmjee.nta.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- , 'Fill registration form NCHM JEE 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- फीस सबमिट करें.

स्टेप 5-  अब फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ
Topics mentioned in this article