NBSE Result 2021: घोषित हुए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां क्लिक कर जानें- कैसे चेक करें अपने मार्क्स

नागालैंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर देख सकते हैं. नागालैंड बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 43,975 छात्रों में से 31,822 छात्र पास हुए हैं. वहीं कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के कुल 25900 छात्रों में से 17,245 ने परीक्षा पास की, जबकि 4,217 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम में और 1,914 ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NBSE Result 2021: घोषित हुए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

NBSE  10th-12th Result 2021: नागालैंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर देख सकते हैं. नागालैंड बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में  43,975 छात्रों में से 31,822 छात्र पास हुए हैं. वहीं कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के कुल 25900 छात्रों में से 17,245 ने परीक्षा पास की, जबकि 4,217 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम में और 1,914 ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की.

Nagaland Board Result 2021: कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in और nbsenagaland.com पर जाएं.

स्टेप 2-" HSLC 2021 for class 10th result" और  "HSSLC 2021 for class 12th result" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- आप जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6- अब इसे डाउनलोड कर लें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

बता दें, प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने 85.5% के साथ सरकारी संस्थानों से बेहतर प्रदर्शन किया है. सरकारी संस्थानों के छात्रों को 44.8% अंक मिले हैं.

बोर्ड ने कहा कि 28 जुलाई से मार्कशीट और प्रमाण पत्र की फिजिकल कॉपियां बांटी जाएंगी.  केंद्र अधीक्षक सर्टिफिकेट जमा करके उन्हें स्कूलों में बांट देंगे.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla