National Technology day 2022: आज का दिन हम भारतीयों के लिए बेहद खास है. हर साल 11 मई को देश में नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology day 2022) मनाया जाता है. इस दिन से जुड़ी घटना ने भारत को दुनिया के सामने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. दरअसल आज ही के दिन 11 मई 1998 को भारत ने राजस्थान के पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. भारतीय सेना और देश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने मिलकर राजस्थान में पोखरण परमाणु परीक्षण किया था.
इस परीक्षण से भारत को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली थी. इस दिन वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षकों और विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शामिल अन्य सभी बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया जाता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई 1998 को देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि का दिन घोषित किया था और बस तभी से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस यानी नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया जाता है. इस दिन को वर्षगाठं के तौर पर 1999 से मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश की प्रौद्योगिकी ताकत और लक्ष्यों पर विचार करना हो. इस दिन आप अपने दोस्तों को मैसेज और फोटो के जरिए बधाई भेज सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) पर ट्वीट किया, उन्होंने ट्विट में लिखा, "आज, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर, हम अपने प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों और उनके प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिसके कारण 1998 में पोखरण परीक्षण सफल रहा. हम गर्व के साथ अटल जी के अनुकरणीय नेतृत्व को याद करते हैं जिन्होंने उत्कृष्ट राजनीतिक साहस और राज्य कौशल दिखाया.
Koo App”A dream is not that which you see while sleeping,it is something that does not let you sleep” Dr. A.P.J. Abdul Kalam, the brain behind Pokhran II. He spent many sleepless nights in the unbearable heat of the Desert. Happy National Technology Day. 🇮🇳 #nationaltechnologyday2022- Vishal Ambule (@vishal1173) 11 May 2022
Koo AppK23 _____________________________ Greetings to all the technical experts, scientists and engineers of the nation on the occasion of 'National Technology Day.' On this day in 1998, under the leadership of former PM Atal Bihari Vajpayee ji, India showed its immense courage and strength to the world by conducting Pokhran nuclear tests. #NationalTechnologyDay2022- Ujjal (@life_7V4) 11 May 2022
Koo AppOn this day in 1998, India attained a major technological feat by conducting the Pokhran nuclear tests.???? Today, we bow down to the great accomplishments of our scientists & their huge contributions to humanity.???????????? #NationalTechnologyDay2022 #pokhrannucleartests- Nandini (@PranatiFE3LT) 11 May 2022