नेशनल मेडिकल कमिशन ने NEET PG 2022 की संभावित तिथियों का किया ऐलान, पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू

NEET PG 2022: नेशनल मेडिकल कमिशन ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग की संभावित तिथियों को गुरुवार, 8 सितंबर 2022 को जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नेशनल मेडिकल कमिशन ने NEET PG 2022 की संभावित तिथियों का किया ऐलान
नई दिल्ली:

NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग की संभावित तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. नेशनल मेडिकल कमिशन (National Medical Commission) ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग की संभावित तिथियों को गुरुवार, 8 सितंबर 2022 को जारी कर दिया है. एनएमसी  (NMC) ने नीटी काउंसलिंग के लिए पहले, दूसरे और मॉप-अप राउंड का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. नीट पीजी में उत्तीर्ण उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल को मेडिकल काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in से चेक कर सकते हैं. 

नीट पीजी पहले राउंड की काउंसलिंग

नीट पीजी काउंसलिंग ( NEET PG counselling) के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया सितंबर के दूसरे सप्ताह यानी 15 सितंबर से शुरू की जाएगी. पहले राउंड के लिए नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 सिंतबर से शुरू होकर 23 सितंबर 2022 रात 8 बजे तक जारी रहेगी. 

नीट पीजी काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को जिस क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन करना है, उसका भी चुनाव करना होगा. स्पेशलाइजेशन का चुनाव 20 सितंबर 2022 से 25 सितंबर रात 11:55 तक किया जा सकता है. वहीं लॉकिंग पीरियड 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे से 11:55 बजे तक रहेगा. इंटर्नल उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 23 से 24 सितंबर तक होगा. वहीं सीट आवंटन 26 से 27 सितंबर तक किया जाएगा. सीट आवंटन का रिजल्ट 28 सितंबर को घोषित किया जाएगा और ज्वाइनिंग डेट 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी.

Advertisement

नीट पीजी दूसरे राउंड की काउंसलिंग

नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को शुरू होगी, जो 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक चलेगी. शुल्क भुगतान रात 8 बजे तक जारी रहेगा. नीट पीजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार स्पेशलाइजेशन एरिया का चयन 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर रात 11:55 बजे तक कर सकते हैं. लॉकिंग पीरियड 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 11:55 बजे तक रहेगा. वेरिफिकेशन 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगा. वहीं सीट आवंटन 17 से 18 अक्टूबर तक किया जाएगा. दूसरे राउंड की काउंसलिंग की सीट आवंटन का रिजल्ट 19 अक्टूबर सितंबर को घोषित किया जाएगा और ज्वाइनिंग डेट 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होगी.

Advertisement

नीट पीजी मॉप-अप राउंड (NEET PG mop-up)

ऑल इंडिया कोटे, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालय, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज और नेशनल बोर्ड के डिप्लोमेट के लिए नीट पीजी मॉप-अप राउंड 31 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा. नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दोपहर 12 बजे तक चलेगी. भुगतान की सुविधा 4 नवंबर शाम 8 बजे तक खुली रहेगी. स्पेशलाइजेशन चुनने की प्रक्रिया 1 नवंबर से 5 नवंबर रात 11:55 बजे तक होगी. वहीं लॉकिंग पीरियड 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे से 11:55 बजे तक रहेगा.

Advertisement

इंटर्नल उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक होगा. नीट पीजी मॉप-अप राउंड  के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 7 नवंबर से 8 नवंबर तक होगी. इसका रिजल्ट 9 नवंबर को घोषित किया जाएगा और ज्वाइनिंग डेट 10 नवंबर से 14 नवंबर तक रहेगी. 

Advertisement

NEET Result 2022 Declared: नीट यूजी में उत्तीर्ण छात्रों के लिए देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट ये रही

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्यों नहीं बन पाता दुर्घटनाओं से मुक्ति का कर्तव्य पथ ?

Featured Video Of The Day
UP BREAKING: Detonator, Grenade संग Kaushambi से गिरफ्तार हुआ Babbar Khalsa International का आतंकी