NIFT Result 2022 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट जारी, 11 मार्च तक च्वाइस भरें

NIFT Result 2022 : शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार को निफ्ट की वेबसाइट niftadmissions.in पर जाकर लॉगइन कर 11 मार्च तक अपनी च्वाइस को भरना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
11 मार्च तक अपनी च्वाइस को भरना होगा.
नई दिल्ली:

NIFT Result 2022 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 6 फरवरी को डिजाइन एंट्रेस एग्जाम 2022 दिया है, वे निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सिचुएशन टेस्ट में भाग लेना होगा. सिचुएशन टेस्ट का आयोजन 2 से 5 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवपर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें ः NIFT 2022 : निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम आंसर-की पर आपत्ति उठाने का आज है आखिरी दिन, जल्दी करें

NIFT एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार को निफ्ट की वेबसाइट niftadmissions.in पर जाकर लॉगइन कर 11 मार्च तक अपनी च्वाइस को भरना होगा. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 16 मार्च 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे चेक करें निफ्ट प्रवेश परीक्षा परिणाम 2022 (NIFT Entrance Exam Result 2022)

1.सबसे पहले निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं

2.होमपेज पर, प्रवेश टैब पर क्लिक करें

3.अपने प्रोग्राम का चयन करें

4.अपना रोल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें

5.सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें

6.डाउनलोड करें और प्रिंटआउट संभाल कर रखें.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS