NCHMCT JEE 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, जानें- कैसे भरना है फॉर्म

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट- जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHMCT JEE 2021) के लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट- जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHMCT JEE 2021) के लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. बीएससी (एचएचए) पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब अपने आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट- nchmjee.nta.nic.in पर 20 जून, 2021 तक जमा कर सकते हैं.

सुधार विंडो 21 जून  2021 को खुलेगी और 30 जून को समाप्त होगी. परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा कुछ समय में की जाएगी. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “उम्मीदवारों से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही है, क्योंकि उन्हें COVID 2019 के कारण होने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.”

नोटिस मे कहा गया है, इसमें कहा गया है, "उम्मीदवारों को होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है." उम्मीदवार 1,000 रुपये का आवेदन फीस देकर NCHM JEE आवेदन पत्र भर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये का भुगतान करना होगा.

NCHMCT JEE 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘Click to proceed' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब अपनी पर्सनल, एग्जामिनेशन और अकेडमिक डिटेल्स भरें.

स्टेप 4- जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें.

स्टेप 5- NCHM JEE 2021 एप्लीकेशन फीस भरें.

स्टेप 6-  अब सबमिट करें.

स्टेप 7-  भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल
Topics mentioned in this article