NATA admit card 2021: एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें- कैसे करना है डाउनलोड

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर दूसरे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा 11 जुलाई (रविवार), 2021 को आयोजित होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NATA admit card 2021: एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें- कैसे करना है डाउनलोड
नई दिल्ली:

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर दूसरे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा 11 जुलाई (रविवार), 2021 को आयोजित होने वाली है.

जो लोग प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे, वे वास्तुकला और संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. उम्मीदवार मॉक टेस्ट के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं, जिसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है. बता दें, NATA B.Arch (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक योग्यता परीक्षा है.

NATA admit card July 2021: कैसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर क्लिक करें.

स्टेप 2- ‘registration and result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, NATA का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. इससे पहले, परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की गई थी और परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. इस परीक्षा का स्कोरकार्ड उपस्थित होने के वर्ष से दो वर्ष के लिए वैध होता है.

NATA 2021 की पहली परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होने के पात्र हैं. परिषद ने NATA 2021 के लिए आवेदन करने की योजना बनाने के लिए पात्रता मानदंड को भी संशोधित किया था. इससे पहले, छात्रों को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त करने होते थे.

Featured Video Of The Day
US Elections: America में Voting और वोटों की गिनती साथ-साथ जारी, 96 इलेक्टोरल में Trump आगे
Topics mentioned in this article