NATA 2024 इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से, 6 अप्रैल को होगी परीक्षा 

NATA 2024 Exam Date: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2024) की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी.   

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NATA 2024 इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, पंजीकरण 1 मार्च से
नई दिल्ली:

NATA 2024 Information Brochure: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने आज, 26 दिसंबर को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2024) के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक नाटा 2024 परीक्षा 6 अप्रैल, 2024 से आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nata.in से नाटा 2024 इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं. इंफॉर्मेशन ब्रोशर में कहा गया, “परीक्षा अप्रैल से जुलाई, 2024 तक सभी सप्ताहांतों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जो सत्र के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करेगा. ” 

दो सत्र में परीक्षा

नाटा परीक्षा अप्रैल से जुलाई, 2024 तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे होगी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. 

पंजीकरण 1 मार्च से 

वहीं नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी. इस दौरान उम्मीदवारों को पंजीकरण के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड स्टेज से भी गुजरना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

कौन कर सकता है अप्लाई

उम्मीदवारों को पीसीएम विषय के साथ 10+1 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या उसमें भाग लेना चाहिए या पीसीएम विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या गणित विषय के साथ 10+3 डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या उसमें शामिल होना चाहिए. वहीं बी.आर्क के लिए उम्मीदवार का पास होना जरूरी है.

अधिकतम तीन प्रयास  

उम्मीदवार एक शैक्षणिक वर्ष में NATA 2024 में अधिकतम 3 प्रयासों के लिए उपस्थित हो सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के लिए सभी प्रयासों में से सर्वोत्तम स्कोर पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

UGC NET 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू, जानिए JRF और UGC NET के लिए चाहिए कितने मार्क्स


 

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article