NATA 2022: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब 28 मई तक कर सकेंगे आवेदन 

NATA 2022: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (Council of Architecture) ने नाटा (NATA 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. आर्किटेक्चर में पहले नेश

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NATA 2022: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी
नई दिल्ली:

NATA 2022: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (Council of Architecture) ने नाटा (NATA 2022) यानी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. आर्किटेक्चर में पहले नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई, 2022 तक बढ़ा दी गई है, जो उम्मीदवार नाटा 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नाटा की आधिकारिक वेबसाइट nata.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें ः NATA 2022: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज, जल्दी करें 

NATA 2021: घोषित हुए सेकंड टेस्ट के रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से यहां देखें स्कोर

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर  का आयोजन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से किया जा रहा है. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बीआर्क (B.Arch) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) सत्र 2022-23 के लिए तीन बार प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. जबकि एनएटीए 2022 का पहला चरण 12 जून को आयोजित किया जाना है, वहीं दूसरा और तीसरा चरण क्रमशः 3 जुलाई और 24 जुलाई को आयोजित किए जाएगा. 

NATA 2022 Application: कैसे करें आवेदन 

1. एनएटीए 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- nata.in पर जाएं.

2."एनएटीए 2022 पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें.

3. पंजीकृत करें और नाटा आवेदन पत्र भरें.

4. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5. NATA 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.


 

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article