नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 8 जून से शुरू
नई दिल्ली:
नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू हो रही हैं. महाराष्ट्र में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं 8 जून से शुरू होंगी, विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि फाइनल परीक्षाओं का टाइमटेबल जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए परीक्षाएं 8 जून 2022 से शुरू होंगी, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 15 जून 2022 से शुरू होंगी. अन्य सभी परीक्षाएं, फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्रों को छोड़कर 22 जून 2022 से शुरू होंगी.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: लगातार दूसरे दिन रूसी फौज ने यूक्रेन पर Energy Plants को निशाना बना प्रहार किया