Nagaland Board Exam 2022: मार्च से शुरू होंगी नागालैंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा

Nagaland Board Exam 2022: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) COVID-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मार्च महीने में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नागालैंड में मार्च महीने में होंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं.
नई दिल्ली:

Nagaland Board Exam 2022: नागालैंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा अगले महीने यानी मार्च में आयोजित करेगा. नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने कहा कि वह राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए COVID-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मार्च महीने में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगा. बता दें कि नागालैंड बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में करेगा. नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) के सचिव रंगम्बुइंग नसरंगबे ने परीक्षा तिथियों का जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 9 मार्च से आयोजित होगी. वहीं हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षा 8 मार्च आयोजित की जाएंगी. सचिव ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर  22 मार्च तक चलेगी वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 8 मार्च से 31 मार्च तक होगी.
बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया कि स्कूल-बेस्ड कक्षा 11वीं प्रमोशन एग्जामिनेशन 2022 का आयोजन 1 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किया जाएगा. यह परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nbsenl.edu.in पर अपलोड कर दिया जाएगा.

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बोर्ड कोविड-19 से संक्रमित छात्र या सिम्प्टोमैटिक छात्रों के बोर्ड परीक्षा देने की व्यवस्था भी करेगा. बोर्ड ने सभी स्कूल और संस्थानों के शीर्ष को छात्रों से जुड़ी जानकारी को शेयर करने को कहा है.

ये भी पढ़ें ः Bihar Board Exam 2022: 12वीं कक्षा के एग्जाम आज से शुरू, अच्छे अंक पाने के लिए करें ये टिप्स फॉलो

Featured Video Of The Day
भारत की रिटायरमेंट रेडीनेस का नया चैप्टर! 10,000 घरों की कहानियां | Axis Max Life x Kantar x NDTV