मुंबई यूनिवर्सिटी ने Undergraduate एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की

मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) ने आज 29 जून को अपने कॉलेजों में स्नातक प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची ( first merit list) जारी की है. जिन छात्रों ने मुंबई विश्वविद्यालय के बीए, बीकॉम और बीएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे एमयू की वेबसाइट mu.ac.in या अपने कॉलेज की वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई यूनिवर्सिटी ने Undergraduate एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की
नई दिल्ली:

Mumbai University 2022: मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) ने आज 29 जून को अपने कॉलेजों में स्नातक प्रवेश (undergraduate admission) के लिए पहली मेरिट सूची ( first merit list) जारी की है. जिन छात्रों ने मुंबई विश्वविद्यालय के बीए, बीकॉम और बीएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे एमयू की वेबसाइट mu.ac.in या अपने कॉलेज की वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. रामनारायण रुइया कॉलेज, केसी कॉलेज और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित कॉलेजों ने अपनी पहली मेरिट सूची पहले ही जारी कर दी है.

पहली मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन पूरा करना होगा और 30 जून से 6 जुलाई के बीच घोषणा पत्र या अंडरटेकिंग के साथ ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा.

किशनचंद चेलाराम कॉलेज (Kishinchand Chellaram College) में भी यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. ये मेरिट लिस्ट बीएएफ, बीएएमएमसी, बीएफएम, बीएमएस, बीबीए और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी सहित यूजी पाठ्यक्रमों के लिए जारी की गई है. इस कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले छात्र कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट kcccollege.edu.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स (HR College of Commerce) ने बीएएफ, बीकॉम, बीएमएस, बीएफएम, बीएएमएमसी और बीबीआई सहित पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पहली मेरिट सूची जारी की है. एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स फिस्ट मेरिट लिस्ट 2022 को hrcollege.edu पर देखा जा सकता है.

रामनारायण रुइया कॉलेज (Ramnarain Ruia College) में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट सूची - बीए अंग्रेजी, बीएससी बायोकैमिस्ट्री, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीवीओसी टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट ruiacollege.edu पर चेक की जा सकती है.

बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट क्रमश: 7 जुलाई और 14 जुलाई को जारी करेगी.

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग | Breaking News | NDTV India