MPTET admit cards 2020 : एमपी टीईटी एडमिट कार्ड जारी, 5 मार्च को होगी परीक्षा

MPTET admit cards 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एजामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी टीईटी 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एमपी टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

MPTET admit cards 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एजामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी टीईटी 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (MPTET 2020) के लिए आवेदन किया था, वे एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड (MPTET Admit Card 2020) डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार एमपी टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपनी तेरह अंकों की आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करें.

एमपी टीईटी (MPTET) परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक किया जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 11:30 तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 तक चलेगी.

एडमिट कार्ड के बिना कोई भी उम्मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है. रिपोर्टिंग टाइम के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा. बता दें कि ई-आधार कार्ड तभी मान्य होगा जब यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड के दूसरे भाग में सेल्फ अटेस्टेड फोटो जरूर चिपकाएं.

Advertisement

 परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी के साथ फेस मास्क का इस्तेमाल और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. परीक्षा में बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाएं

ऐसे डाउनलोड करें एमपी टीईटी 2020 एडमिट कार्ड (MP TET 2022 Admit card Download)

1. एमपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं

2. एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

3. आवेदन संख्या जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें

4. एमपी टीईटी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा

5. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या दिल्ली के नेता जनता की आवाज़ सुन रहे हैं? | Muqabla