MP Board 'रूक जाना नहीं' 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी

MPSOS Admit Card 2023: मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड ने एमपीएसओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MP Board 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

MPSOS 2023 class 10th and 12th Admit Card: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) बोर्ड ने 'रूक जाना नहीं' स्कीम के तहत होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वैसे स्टूडेंट जो एमपीएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 में भाग लेने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक एमपीएसओएस कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू होगी, जो 30 दिसंबर तक चलेगी. वहीं एमपीएसओएस कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी, जो 28 दिसंबर तक चलेगी. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

एमपी ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. मार्निंग शिफ्ट में कक्षा 12वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दोपहर 2 बजे से 10वीं की परीक्षा होगी. 'रूक जाना नहीं' एमपी सरकार की ऐसी योजना है, जिसके तहत स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल में फिर से बुलाने और आगे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस योजना से पिछले कई सालों से बड़ी संख्या में कक्षा 10वीं, 12वीं छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में पास हो रहे हैं और अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं.  

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

एमपीएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | MPSOS 2023 Class 10th,12th Admit Card

सबसे पहले एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं. 

होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

इसके बाद Admit Card - RJN-ALC-DEC-2023 EXAM लिंक पर क्लिक करें. 

अब एमपीबीएसई रोल नंबर और कैप्चा दर्ज कर सर्च करें. 

ऐसा करने पर एमपीएसओएस एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए संभाल कर रखें.

CBSE बोर्ड का ऐलान, अब 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट को नहीं दिए जाएंगे डिविजन और Aggregate मार्क्स

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Controversy: फिलहाल तो कानून टल गया है कब तक रहेगी ईरान की महिलाओं को राहत? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article