MPBSE 10th, 12th Result 2023: मई-जून का महीना बोर्ड रिजल्ट का होता है और इन दिनों बच्चों से लेकर बड़ों तक को बोर्ड परीक्षा परिणामों का इंतजार होता है. मध्य प्रदेश के भी लाखों छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. बोर्ड रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है, वहीं कक्षा 10वीं की कॉपी चेकिंग अभी जारी है. बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को चेकिंग के बाद छात्रों के अंकों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. तब जाकर एमपीबीएसई द्वारा एमपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. हालांकि बोर्ड की तरफ रिजल्ट के संबंध में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है.
CUET PG 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फॉर्म में सुधार इस तारीख तक कर सकेंगे
MPBSE 10th, 12th Result 2023: एमपी बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें
मध्य प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, और mpbse.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में अभी देरी, जानिए कब आएगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं (MP Board Exams)
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को कैसे चेक करें | How to check MP Board class 10th and 12th Result 2023
1.सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर "MP Board Class 10th Result 2023" या "MP Board Class 12th Result 2023" वाले लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें.
4.ऐसा करने के साथ ही एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.अब स्टूडेंट अपने रिजल्ट की जांच करने के बाद इसे डाउलोड कर लें.