MP TET 2023 Notification: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए एमपी टीईटी का नोटिफिकेशन 2023 जारी, पढ़िए डिटेल

​MP TET 2023 Notification: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एमपी टीईटी 2023 आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
MP TET 2023 Notification: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए एमपी टीईटी का नोटिफिकेशन 2023 जारी
नई दिल्ली:

MP TET 2023 Notification: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एमपी टीईटी 2023 आवेदन प्रक्रिया (MP TET 2023 application process) 30 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 13 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर भरना होगा. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MSTET) का आयोजन 25 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी. वहीं दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. उम्मीदवार 30 जनवरी, 2023 से 18 फरवरी, 2023 तक अपने आवेदन संपादित कर सकते हैं. 

Advertisement

Government Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका, एलिजिबिलिटी और जानिए आवेदन की लास्ट डेट 

मध्य प्रदेश के मध्य विद्यालयों में शिक्षकों को अर्हता प्राप्त करने के लिए MSTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 50% की आवश्यकता होती है.

Advertisement

JEE Main 2023: जेईई मेन के लिए 12 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जेईई की लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

एमपी टीईटी (MP TET) के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ बीएड डिग्री का होना जरूरी है. एमपी टीईटी के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं  एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये.

Advertisement

IGNOU Re-Registration 2022: इग्नू ने बढ़ाई जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, 15 जनवरी तक करें अप्लाई 

Advertisement

MP TET 2023 परीक्षा (MP TET 2023 exam) का आयोजन 150 अंकों के लिए किया जाएगा. इस परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. एमपी टीईटी 2023 परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी. 

MP MSTET 2023 online: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.

2.MSTET आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

3.एमपी व्यापमं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.

4.अब अकाउंट में लॉगिन करें. 

5.एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

6.आवेदन पत्र भरें.

7.फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

8.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

9.भविष्य में उपयोग के लिए एप्लिकेशन की समीक्षा करें और सहेजें.

Featured Video Of The Day
Weather Update: कोई डूबा, कोई फंसा, कोई तैरा... Delhi पर आज क्या-क्या गुजरी | Khabron Ki Khabar