MP CPCT 2022 admit card released : एमपी कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने का तरीका जानें

MP CPCT 2022 admit card released : मध्य प्रदेश कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
नई दिल्ली:

MP CPCT 2022 admit card released : मध्य प्रदेश कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (MP CPCT) का एडमिट कार्ड 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट देने जा रहे हैं वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in. से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT 2022) का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में होने जा रहा है. यह परीक्षा 4, 5 और 6 मार्च 2022 को होने वाली है. उम्मीदवारों को परीक्षा में अपना प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना होगा.

एडमिट कार्ड के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (MP CPCT Admit Card 2022)

ऐसे करें चेक एडमिटा कार्ड (MP CPCT Admit Card 2022)

1.आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in पर जाएं

2.होमपेज पर, "04 मार्च, 5 मार्च और 6 मार्च 2022 को सीपीसीटी शेड्यूल्ड के लिए एडमिट कार्ड लाइव हैं" लिंक पर क्लिक करें

3.स्क्रीन पर एक नया लॉग इन पेज प्रदर्शित होगा

4.पोर्टल में लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें

5.CPCT 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

6.एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें

7.भविष्य के संदर्भ के लिए उसका हार्ड कॉपी अपने पास रखें

एडमिट कार्ड को सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर नाम, रोल नंबर, परीक्षा समय, वेन्यू सहित सभी उल्लेखित सूचनाओं को क्रॉस चेक करें. किसी भी त्रुटि के मामले में उम्मीदवार परीक्षा से पहले संबंधित अधिकारी से संपर्क कर त्रुटि में सुधार कर लें. संपर्क अधिकारी की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है.

Advertisement

कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT 2022) मध्य प्रदेश एजेंसी, भोपाल द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. इस परीक्षा के जरिए लिपिक ग्रेड - 3 / कार्यालय सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाती हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन