MPBSE MP Board Class 10th, 12th Result 2024: एमपी बोर्ड का रिजल्ट 2024 आज जारी होने जा रहा है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) आज यानी 24 अप्रैल को शाम 4 बजे एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे आज जारी करेगा. एमपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 दे चुके छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mpresults.nic.in, mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. एमपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का प्रयोग करना होगा. एमपीबीएसई द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंकों की जरूरत है. हर विषय में 33 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी ही बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण माने जाएंगे.
तीन विषय में फेल तो फेल
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में दो विषयों में पासिंग मार्क्स नहीं आने पर छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी. वहीं तीन विषयों में पास नहीं होने वाले छात्र फेल माने जाएंगे और वे सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. हालांकि एमपी बोर्ड द्वारा 'रूक जाना नहीं' स्कीम के तहत भी साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का प्रावधान है, जिसके जरिए छात्रों को परीक्षा में पास कर अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाता है.
2023 में एमपी बोर्ड रिजल्ट का पास प्रतिशत
पिछले साल के एमपी बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो साल 2023 में 815364 छात्रों ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 515955 छात्र पास हुए थे. वहीं एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास रेट 63.2 फीसदी रहा. जबकि एमपी बोर्ड कक्षा12वीं की परीक्षा में 727044 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 401366 छात्र सफल हुए. पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 55.28 रहा था.
MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट