8 months ago
नई दिल्ली:

MP Board Class 10th and 12th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है. शिक्षा सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की. एमपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुष्का कुमारी ने टॉप किया है. नैनपुर, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं में जयंत यादव ने टॉप किया है. जयंत को 500 में से 487 अंक मिले हैं. जिन बच्चों ने एमपी बोर्ड से बोर्ड की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और आवेदन संख्या का प्रयोग करना होगा. इस साल 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड की परीक्षा दी है. पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे.  MP Board 10th and 12th Result 2024 Link

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

MP Board Result 2024 Live: फरवरी में हुई थी बोर्ड परीक्षा

मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक चली थीं. एमपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं. 

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें | How to check the MP Board Class 10th, 12th Results 2024?

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • फिर रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब छात्र अपना रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज, पास होने के लिए 33 फीसदी अंक जरूरी, अन्यथा हो जाएंगे Fail

MPBSE MP Board Class 10th, 12th Results 2024 LIVE Updates:

Apr 24, 2024 17:20 (IST)

MPBSE Board Result Live: इन जिलों में अच्छा रहा 12वीं का रिजल्ट


वैसे तो एमपी बोर्ड रिजल्ट इस साल अच्छा नहीं रहा है. एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में टॉप जिलों की बात करें तो नरसिंहपुर में 80.51 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं अलीराजपुर से  71.23 प्रतिशत, बालाघाट से 71.04 प्रतिशत, मंडला से 70.75 प्रतिशत और अनुपपुर से 70.29 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. 

Apr 24, 2024 17:16 (IST)

MPBSE Result Live Updates: 3.5 लाख छात्र 10वीं कक्षा में फेल


इस साल एमपी बोर्ड का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं का पास प्रतिशत कुछ खास नहीं रहा है. एमपीबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार  इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में 358640 छात्र फेल हुए हैं. वहीं 115839 छात्रों को सप्लीमेंट्री की परीक्षा देनी होगी. 

Apr 24, 2024 17:12 (IST)

MP Board Result Live: डिवीजन वाइज रिजल्ट


एमपीबीएसई मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट में फर्स्ट डिविजन से 306996, सेकेंड डिविजन से 180132 और थर्ड डिविजन से 9892 बच्चे पास हुए हैं. 

Apr 24, 2024 17:09 (IST)

MPBSE Result Live Updates: पास प्रतिशत

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में पास प्रतिशत की बात करें तो बता दें कि एमपी हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एचएसएससी) परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 64.48% था, जबकि हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 58.10%  था.

Apr 24, 2024 17:05 (IST)

MP Board Result 2024: सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जून से


मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल ने बोर्ड रिजल्ट के साथ ही सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है. एमपी बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जून से शुरू होगी. 1,00,377 विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा लेंगे. सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वालों में 49,877 विद्यार्थी लड़के हैं और 50,500 लड़कियां शामिल हैं. 

Apr 24, 2024 17:01 (IST)

MP Board Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट


एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल 991168 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. इसमें  972322 छात्रों ने परीक्षा दी, 586 छात्रों का रिजल्ट कैंसिल कर दिया गया. वहीं करीब 237 छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है. बोर्ड ने मात्र 971499 परीक्षार्थियों का बोर्ड परिणाम घोषित किया है. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 497029 छात्र पास हुए हैं, जिसमें 58.10 प्रतिशत रेगलुर और 13.26 प्रतिशत प्राइवेट छात्र हैं. 

Advertisement
Apr 24, 2024 16:50 (IST)

MPBSE Result 2024: 12वीं एग्रीकल्चर ग्रुप टॉपरों की लिस्ट


रैंक 1 - विनय पांडे, शासकीय उ.मा.वि. पहाड़ी खेड़ा, पन्ना - 480 मार्क्स

रैंक 2 - प्रतीक्षा अहिरवार, शासकीय उ. मा. वि. तरीचरकलां, निवाड़ी - 475 मार्क्स

रैंक 3 - मयंक पटले, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी , बैहट , बालाघाट - 474 मार्क्स

रैंक 4- रानी यादव, शा. उ. मा. वि. क्र-1, शिवपुरी - 471 मार्क्स

Apr 24, 2024 16:48 (IST)

MP Board 12th Result Declared: कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स


एमपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट के साथ ही ग्रुपवाइज टॉपरों की लिस्ट जारी की है. कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर लिस्ट देखें- 

रैंक 1 - मुस्कान दांगी, विदिशा - 500 में से 493 अंक

रैंक 2- गरिमा जैन, छतरपुर, 500 में से 482 अंक

रैंक 2 - गौरी जयसवाल, नरसिंहपुर, 500 में से 482 अंक

रैंक 2 - दीया कोटवानी, मंडला - 500 में से 482 अंक

Advertisement
Apr 24, 2024 16:44 (IST)

MP Result 2024: 10वीं के पास प्रतिशत में 5.19% की गिरावट


माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने एमपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% है, जो पिछले साल की तुलना में 5.19% कम है. मेरिट में कुल 82 विद्यार्थी हैं, जिनमें 37 लड़के और 45 लड़कियां हैं. मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

Apr 24, 2024 16:42 (IST)

MP Board 10th, 12th Result 2024: 12वीं साइंस, मैथ्स ग्रुप टॉपर


एमपी बोर्ड 12वीं साइं, मैथ्स टॉपर लिस्ट में पहली रैंक पर अंशिका मिश्रा, रेवा - 493 मार्क्स आउट ऑफ़ 500, दूसरी रैंक पर अंकित चौबे, छतरपुर की 491 मार्क्स और तीसरी रैंक पर गीता लोधी, नर्सिंघ्पुर, 4 हैं.

Advertisement
Apr 24, 2024 16:35 (IST)

MP Board Bhopal Results: 12वीं साइंस, मैथ्स ग्रुप टॉपर लिस्ट


एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने ग्रप वाइज टॉपर की लिस्ट भी जारी की है. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, मैथ्स, ग्रुप टॉपर लिस्ट नीचे देखें-

रैंक - 1 -  अंशिका मिश्रा, शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बोडाबाग रोड, रीवा - 500 में से 493 मार्क्स

रैंक - 2 - अंकित चौबे, शासकीय नेहरू उ.मा. वि. महाराजपुर, छतरपुर - 491 मार्क्स

रैंक 3 - गीता लोधी, शासकीय बहु. उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय, नरसिंहपुर , 490 मार्क्स

रैंक 4 - कृति चौरसिया,  शासकीय नेहरू उ.मा. वि. महाराजपुर, छतरपुर - 488 मार्क्स

Apr 24, 2024 16:29 (IST)

MPBSE MP Board Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट


मंडला के नैनपुर में ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. अनुष्का ने गणित और विज्ञान दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, प्रत्येक में पूर्ण 100 अंक हासिल किए. उनके बाद तीन छात्र संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. राजकीय उ.मा. से रेखा रेबारी. कटनी के माधव नगर में विद्यालय, सुसनेर आगर मालवा में विवेकानंद नेशनल स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल से इश्मिता तोमर और वार्ड नंबर 10, अनंतपुरम, हुजूर रीवा में इंडियन एक्सीलेंस स्कूल से सौरभ सिंह, सभी ने 493 अंक हासिल किए. सतना के बिहरा के छात्र सौरभ सिंह ने 492 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है. 

Advertisement
Apr 24, 2024 16:27 (IST)

MP Board 10th 12th Result 2024 : खराब रहा रिजल्ट


एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. खबरों की मानें तो इसबार का एमपी बोर्ड रिजल्ट बेहद खराब रहा है. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि एमपी बोर्ड 12वीं में 64.49 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. 

Apr 24, 2024 16:19 (IST)

MPBSE MP Board Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 10वीं की टॉपर अनुष्का


एमपी बोर्ड सचिव ने आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. एमपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुष्का कुमारी ने टॉप किया है. नैनपुर, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. 

Apr 24, 2024 16:17 (IST)

MP Board Result 2024 live: मेरिट लिस्ट


मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल ने छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है. एमपी बोर्ड 12वीं की मेरिट सूची में 132 बच्चे और 10वीं की मेरिट लिस्ट में 82 बच्चे सूची में हैं.

Apr 24, 2024 16:14 (IST)

MPBSE Result 2024: रिजल्ट का लिंक एक्टिव


माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. 

Apr 24, 2024 16:13 (IST)

MP Board Bhopal Results: मोबाइल एप्लिकेशन

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. छात्र अपना एमपी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in के अलावा मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी देख सकते हैं.

Apr 24, 2024 16:11 (IST)

MP Board Result 2024: लॉगिन डिटेल्स


एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं छात्रों को अपना बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आवेदन संख्या और रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में 17 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने भाग लिया था.

Apr 24, 2024 16:03 (IST)

MP Board Result 2024 Live: एमपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित


मध्य प्रदेश बोर्ड (एमपीबीएसई) के 10वीं और 12वीं कक्षा के एमपी बोर्ड परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की. छात्र अब mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं.

Apr 24, 2024 15:59 (IST)

MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें


एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. छात्र एमपी बोर्ड इन वेबसाइटों से चक कर सकते हैं-

  1. mpresults.nic.in
  2. mpbse.mponline.gov.in
  3. mpbse.nic.in 

Apr 24, 2024 15:57 (IST)

MPBSE MP Board Result 2024 Live: दोनों कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन

मध्य प्रदेश बोर्ड एक ही दिन कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों ही कक्षाओं के बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. बता दें कि पहले एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किया जाना था. 

Apr 24, 2024 15:48 (IST)

Apr 24, 2024 15:48 (IST)

MP Board Result 2024 Live: 20 मिनट है बाकी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगा. एमपी बोर्ड की ओर से आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India