MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, विभिन्न विकल्पों पर विचार जारी, जल्द होगा फैसला

MP Board Exam 2021: आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के वैकल्पिक तरीकों पर विचार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
नई दिल्ली:

MP Board Exam 2021: कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल और 1 मई से आयोजित होने वाली थी. लेकिन एमपी बोर्ड ने हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी (वोकेशनल), डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन और फिजिकल ट्रेनिंग परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

इस संबंध में जारी एक नए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के वैकल्पिक तरीकों पर विचार कर रहा है और जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के संबंध में किसी निर्णय की घोषणा करेगा.  

वहीं, राज्य सरकार कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक के छात्रों को क्लास प्रोजेक्ट के आधार पर उनकी अगली कक्षाओं में पदोन्नत करेगी.  बोर्ड ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की अंतिम परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है. छात्रों का अब शैक्षणिक सत्र में आयोजित टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. 

मध्य प्रदेश ने 15 अप्रैल से 13 जून तक कक्षा 1 से 8वीं तक में पढ़ने वाले राज्य के स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां कर दी हैं. सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Florida में 42% वोटों की गिनती पूरी, Donald Trump को 52%, Kamala Harris को 47% वोट