MP Board Class 12th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र अपना परिणाम इन वेबसाइटों - mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं. बता दें, इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए करीब 7.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
बता दें, MPBSE कक्षा 12 की परीक्षा 1 मई से आयोजित की जानी थी. बोर्ड ने पहले महामारी को देखते हुए परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी.
- डायरेक्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी की गई थी और पेपर में व्यक्तिपरक, वस्तुनिष्ठ और विश्लेषणात्मक प्रश्न शामिल होंगे. बाद में परीक्षाएं जून तक के लिए टाल दी गईं. हालांकि, जून में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी.
परिणाम कक्षा 10वीं में प्राप्त किए गए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर आधारित होगा. वे सभी छात्र जो अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे सितंबर में होने वाली ऑफ़लाइन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस बीच, सभी छात्रों को पास घोषित कर दिया गया है और इस साल कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जाएगी.
MP Board Class 12th result 2021: जानें- कैसे करना है चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- 'MP Board Class 12th result 2021' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.
स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.