MPBSE 10th Result 2021: जारी हुए 10वीं के परिणाम, चेक करने के लिए यहां देखें डायरेक्ट लिंक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं रिजल्ट 2021 जारी कर दिए हैं. जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MPBSE 10th Result 2021: जारी हुए 10वीं के परिणाम, चेक करने के लिए यहां देखें डायरेक्ट लिंक
नई दिल्ली:

MPBSE 10th Result 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने (MPBSE) ने 10वीं  के छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया है. रिजल्ट जारी कर दिए हैं.  छात्र MPBSE की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. बता दें, 11 लाख से अधिक छात्रों के कक्षा 10वीं के परिणाम सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के आधार पर घोषित किए जाएंगे.

बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने कहा, "कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण राज्य सरकार द्वारा कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परिणाम परियोजनाओं और आंतरिक परीक्षण में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है." सभी छात्र जिन्होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, उन्हें बिना परीक्षा के कक्षा 11वीं में प्रमोट किया गया.

राज्य में कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाली थीं, जिसे देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया था. राज्य सरकार ने बाद में मामले बढ़ने के बाद कक्षा 10वीं की परीक्षाओं और  प्रैक्टिकल परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था.

आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, परिणाम मोबाइल ऐप एमपीबीएसई मोबाइल पर चेक किया जा सकता है जिसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा और परिणाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

Advertisement

MPBSE MP Board 10th Result 2021: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम

mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in

कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "MPBSE MP Board 10th Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.  (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना
Topics mentioned in this article