Hardest Degree: ये है दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा, डिग्री पाने के बाद लाइफ हो जाएगी सेट

दुनिया में कुछ ऐसी परीक्षाएं हैं जिन्हें हर कोई पास नहीं कर सकता है. इन परीक्षाओं को सबसे मुश्किल परीक्षाओं की लिस्ट में रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardest Degree: ये है दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा
नई दिल्ली:

Most Tough Exam: पूरी दुनिया में कई सारी परीक्षाएं होती हैं. कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम, मेडिकल,  इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम सहित कई परीक्षाएं होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी भी परीक्षाएं है जिन्हें सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इन परीक्षा को पास करने वाले बहुत कम ही लोग हैं, और जिन्होंने एक बार एग्जाम पास कर ली उनकी लाइफ सेट हो जाती है. तो चलिए जानते हैं इन मुश्किल परीक्षाओं के बारे में.

अमेरिका कॉलेज एग्जाम

अमेरिका के कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएट रिकॉर्ड परीक्षा (JRI) परीक्षा देनी होती है.  इस परीक्षा को दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है. जीआरआई अमेरिका के ज्यादातर कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के तौर पर लिया जाता है.
  
चीन की ये परीक्षा 

गाओकाओ चीन का नेशनल एंट्रेंस एग्जाम है. इस परीक्षा को हायर एजुकेशन में एडमिशन लेने के लिए दिया जाता है. ये परीक्षा काफी मुश्किल मानी जाती है. Gaokao Exam हर साल दो दिनों तक आयोजित होती है.

भारत की यूपीएससी की परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा को काफी मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू राउंड. इसका सिलेबस काफी बड़ा होता है. लाखों में हजार ही इस एग्जाम को निकाल पाते हैं.

मेन्सा आईक्यू एग्जाम

मेन्सा टेस्ट जो आपके आईक्यू को टेस्ट करने के लिए होता है. इस  एग्जाम कोक काफी मुश्किल माना जाता है.  इसका उद्देश्य आईक्यू परीक्षा में 98वें प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नॉन प्रॉफिट सोसाइटी बनाना है. 

जेईई मेन्स परीक्षा

इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए जेईई मेन्स की परीक्षा एनटीए की ओर से आयोजित कराई जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन लेते हैं. इंडिया में इस परीक्षा को भी काफी मुश्किल माना गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं UG कोर्स, टॉप कॉलेजों की लिस्ट चेक कर लें
 

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने 'महिला खुद जिम्मेदार' वाले फैसले पर जजों को दी नसीहत | Allahabad High Court